गया मुण्डा
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
गया मुण्डा का जन्म झारखंड के खुंटी सबडिविजन के एटकेडीह नामक गांव में हुआ था। उन्होंने बिरसा मुण्डा और उनके आन्दोलन के लिए अपना सारा जीवन और परिवार समर्पित कर दिया.
अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा के दाहिना हाथ कहे जाने वाले उनके सेनापति सरदार गया मुंडा की स्मृति दिवस 6 जनवरी को उनके पैतृक गांव एटकेडीह में मनाई जाती है,पैतृक गांव एटकेडीह में शहीद गया मुंडा की प्रतिमा बनाए गए हैं जिसमें उन्होंने एक हाथ में कुल्हाड़ी तथा दूसरे हाथ में तीर धनुष है! झारखण्ड की इतिहास में उनका नाम सदा अमर रहेगी। खूँटी चौक में सरदार गया मुंडा के नाम पर एक काम्प्लेक्स बना हुआ है।