गडोली, गैरसैण तहसील
यह लेख एकाकी है, क्योंकि इससे बहुत कम अथवा शून्य लेख जुड़ते हैं। कृपया सम्बन्धित लेखों में इस लेख की कड़ियाँ जोड़ें। (सितंबर 2011) |
गडोली, गैरसैण तहसील | |
— गाँव — | |
निर्देशांक: (निर्देशांक ढूँढें) | |
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०) | |
देश | साँचा:flag |
राज्य | उत्तराखण्ड |
ज़िला | चमोली |
जनसंख्या • घनत्व |
7138[1]
(२०११ के अनुसार ) |
आधिकारिक भाषा(एँ) | हिन्दी,संस्कृत |
जलवायु तापमान • ग्रीष्म • शीत |
ऑलपाइन आर्द्र अर्ध-उष्णकटिबन्धीय (कॉपेन)[Allpine humid semi-tropical (Copen)] (कॉपेन) • साँचा:legend0 • साँचा:legend0 • साँचा:legend0 |
साँचा:collapsible list | |
आधिकारिक जालस्थल: www.uttara.gov.in |
गडोली, गैरसैण तहसील में भारत के उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत गढ़वाल मण्डल के चमोली जिले का एक गाँव है।
"यहां की कुल जनसंख्या (2011 की जनगणना के अनुसार ) 231 है । यह गांव गैरसैण से महज 2.5 km दूर है । और उसी रोड से सटा हुआ है जिस रोड पर गैरसैण स्थित है यानि नेशनल हाईवे 87 पर.
गांव उत्तराखण्ड के बिल्कुल बीच का गांव है यहां से गैरसैण के बहुत अच्छे नजारे दिखाई देते हैं । यह गाव NH 87 से सीधे जुडा हुआ है । गांव के ठीक ऊपर वाला गांव " धारगैड" है और ठीक बगल वाला गांव "सौनियाणा" है । प्राकृतिक तौर पर यह साल भर हरा-भरा रहता है । यहां के खेतों मैं सालभर अलग-अलग तरह की खेती होती है । खेती में बैलों का प्रयोग होता है । जंगल भी नजदीक ही है गांव से । स्वच्छता की दृष्टि से देखा जाये तो गांव को 10 में से 8 अंक तो मिलने ही चाहिए । गांव मैं हर घर में शौचालय है कुछ सरकार द्वारा बनाए गये हैं और कुछ लोगों ने खुद बनाए हैं ! गांव में लगभग हर तीसरे घर में गाय- भैंस देखने को मिलते हैं। गांव मैं पालतू जानवरों में , कुतता , बिल्ली बकरी ,मुर्गा- मुर्गी आम तौर पर देखे जाते हैं । गांव में अब पुराने प्रकार के मकान बहुत कम बचे हुवे हैं ज्यादातर गांव के लोग पुराने मकानों की जगह पर नये मकान बनवाने के लिए ऐसा करते हैं । आस्था से भरपूर है गडोली गांव , गांव में वैसे तो बहुत से मंदिर है छोटे-छोटे लेकिन मुख्य मंदिर है " लाटू- देवता" का । फल की दृष्टि से " गांव में " अमरूद, नाशपति , माल्टा (संतरा), मौसमी, अखरोट , आडू, पपीता, आम , किम्पू, इत्यादि होते हैं।
बाहरी कड़ियाँ
- उत्तराखण्ड - भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर
- उत्तराखण्ड सरकार का आधिकारिक जालपृष्ठ (अंग्रेज़ी)
- उत्तराखण्ड (उत्तराखण्ड के बारे में विस्तृत एवं प्रामाणिक जानकारी)