गगनचुम्बी इमारत

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(गगनचुम्बी से अनुप्रेषित)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
गगनचुम्बी इमारत
Skyscrapercompare-with-eiffel.svg
Tallest Buildings new3.png

एक गगनचुम्बी ईमारत बेहद ऊँची, लंबी और कई मंज़िला ईमारत होती है जिसे मुख्यतः रहने या व्यावसाइक इस्तमाल के लिए बनाई जाती है। गगनचुम्बी ईमारत की कोई आधिकृत परिभाषा नहीं है ना ही कोई ऊंचाई की की न्यूनतम सीमा है जिसके उपर बनी इमारतों को गगनचुम्बी कहा जा सकता है। इनकी मुख्य विशेषता यह होती है की इनमे लोहे के ढांचे का प्रयोग किया जाता है जिनपर दीवारें बनाई जाती है बजाए साधारण इमारतों की तरह जिनमे लोड-बेयरिंग की प्रकार का उपयोग किया जाता है।