खण्ड (आवर्त सारणी)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
आवर्त सारणी के खण्ड आवर्त सारणी (पीरियोडिक टेबल) में रासायनिक तत्वों के कुछ समूहों को कहते हैं। इस शब्द को प्रथम बार फ़्रेंच में चार्ल्स जैनेट ने प्रयोग किया था।[१] एक खण्ड के सर्वोच्च-ऊर्जा प्रतिनिधि इलेक्ट्रॉन समान परमाणु ऑर्बिटल से होते हैं।[२] अतः प्रत्येक खण्ड को उसके विशिष्ट ऑर्बिटल के नाम पर कहा जाता है:
- एस-खण्ड (s-block)
- पी-खण्ड (p-block)
- डी-खण्ड (d-block)
- एफ़-खण्ड (f-block)
- जी-खण्ड (g-block)