खजुहा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

खजुहा फतेहपुर जिले का एक उपखंड (ब्लॉक) है । खजुहा जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर पर स्थित है। खजुहा में खजूर के पेड़ होने के कारण इस शहर का नाम खजुहा पड़ा। खजुहा के प्रमुख पर्यटक स्थलों में बावन इमली, माँ पांथेश्वरी शक्ति पीठ, तुलाराम तालाब, राणन तालाब प्रमुख है। खजुहा मुगल रोड पर स्थित हैं, तथा अनेको नामी गिरामी लोगो की जन्मभूमि रहा है। खजुहा का इतिहास५००० वर्षों से भी ज्यादा प्राचीन है तथा खजुहा का एतिहासिक मेला पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है। खजुहा में 3 इंटर कालेज व 2 डिग्री कालेज है। शिक्षा के क्षेत्र में खजुहा का जिले में बहुत ही महत्व है। संकलनकर्ता अमित कुमार शुक्ला अधिवक्ता