खंदक
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
खंदक (moat) किसी स्थान को सुरक्षित रखने के लिए उसके इर्दगिर्द बनाई गई एक गहरी और चौड़ी खाई होती है। इसमें अक्सर भरा हुआ होता है। बहुत से किलों और गढ़ों के बाहर उसे घेरने वाली खंदक बनाई जाती थी, जिसे से शत्रुओं के लिए किले पर हमला करना या उसे भेदकर प्रवेश करने में कठिनाई होती थी।[१][२]