कोवलम नारायण पणिकर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
कोवलम नारायण पणिकर
Kavalam Narayana Panicker Image.jpg
कोवलम नारायण पणिकर
जन्म साँचा:birth date
कोवलम, केरल
मृत्यु 26 June 2016(2016-06-26) (उम्र साँचा:age) [१]
तिरुवनंतपुरम
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय कवि, नाटककार, रंगमंच निर्देशक, गीतकार

कोवलम नारायण पणिकर ( 28.04.1928- 26.06.2016), केरल से कवि, नाटककार, रंगमंच निर्देशक, गीतकार थे। उन्होने लगभग 25 से अधिक नाटकों का लेखन किया। जिनमें से बहुत सारे नाटक संस्कृत से मलयालम में अनुकूलित किए गये थे। उन्हें सन २००७ में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। वे केरल से थे। केरल के राज्य फिल्म पुरस्कार से उन्हें दो बार वर्ष 1978 एवं 1982 में सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए सम्मानित किया गया था। 26 जून 2016 को 88 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।[२]

सन्दर्भ