कैंटीन भण्डार विभाग (भारत)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
Canteen Stores Department
प्रकार State-owned
उद्योग Retail
पूर्ववर्ती साँचा:ubl
स्थापना 1 January 1948 (1948-01-01)
मुख्यालय Adelphi, 119 Maharshi Karve Road, Mumbai, Maharashtra, India[१]
क्षेत्र India
उत्पाद Grocery, electronic, liquor & automobile
सेवाएँ Retail
स्वामित्व Ministry of Defence
वेबसाइट csdindia.gov.in

भारत का कैंटीन भण्डार विभाग (Canteen Stores Department /CSD) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत भारत सरकार का उपक्रम है। इसके भण्डार सभी प्रमुख सैनिक अड्डों पर स्थित हैं और सैन्य बलों द्वारा ही चलाये जाते हैं। देश मे अलग अलग मिलिट्री स्टेशन पर CSD डिपो है जहाँ से URC (यूनिट रन कैंटीन) में समान की सप्लाई की जाती है। CSD कैंटीन में मुख्य रूप से ग्रोसरी आइटम्स, किचन आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स, शराब तथा ऑटोमोबाइल उपलब्ध रहते है। कैंटीन में यह सब आइटम काफी सस्ते दाम में में मिलते है क्योंकि भारत सरकार डिफेंस पर्सन के लिए इन आइटम पर टैक्स में छूट देती है। CSD कैंटीन से शॉपिंग करने के लिए सेना के जवानों, JCO तथा अधिकारियों को स्मार्ट कार्ड जारी किए जाते है। इन स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करके सेना के जवान तथा अधिकारी किसी भी CSD कैंटीन से सामान खरीद सकते है। पूरे भारत मे कुल 35 CSD डिपो है जिसमे सबसे अधिक CSD डिपो उत्तर प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर में है दोनो राज्यो में 4-4 कैंटीन स्टोर डिपो है।

CSD कैंटीन के स्मार्ट कार्ड के प्रकार CSD कैंटीन में सेना के जवानों को दो प्रकार के स्मार्ट कार्ड मिलते है 1. ग्रोसरी कार्ड 2. लिकर कार्ड ग्रोसरी कार्ड से डिफेंस पर्सन ग्रोसरी का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स खरीद सकते है। जवानों के लिए ग्रोसरी कार्ड की लिमिट 5500 रुपये प्रति महीना है जबकि JCO प्रति महीना 7500 रुपये तक का सामान ग्रोसरी कार्ड का इस्तेमाल करके खरीद सकते है। इसी प्रकार लिकर कार्ड का इस्तेमाल करके शराब खरीदी जा सकती है। लिकर कार्ड का इस्तेमाल करके 2500 रुपये तक की ग्रोसरी खरीदी जा सकती है। डिफेंस पर्सन अपने डिपेंडेंट के लिए भी अलग ग्रोसरी कार्ड बनवा सकते है जिसका इस्तेमाल करके डिपेंडेंट भी CSD कैंटीन की सुविधाओ का फायदा उठा सकते है। डिपेंडेंट के लिए ग्रोसरी कार्ड बनवाने से ग्रोसरी कार्ड की लिमिट भी दो हिस्सों में बाट दी जाती है।

राज्य अनुसार कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट डिपो का विवरण

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ