केन्द्रीय लुग्दी एवं कागज अनुसंधान संस्थान संस्थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:asbox केन्द्रीय लुग्दी एवं कागज अनुसंधान (सी.पी.पी.आर.आई.) की स्थापना भारतीय कागज उद्योग के अनुसंधान एवं विकास, रेशेदार कच्चे माल के मूल्यांकन के लिये यू.एन.डी.पी.भारत सरकार की परियोजना के रूप में 1975 में हुई। उपर्युक्त परियोजना के समापन के बाद भारतीय कागज उद्योग की सहायता के लिये सी.पी.पी.आर.आई. राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान संस्थान के रूप में असतित्व में आया। संस्थान अनुसंधान एवं विकास की पहल और उच्च गुणवत्ता तकनीकी एवं परामर्श के माध्यम से निरंतर भारतीय लुग्दी एवं कागज उद्योग को सेवायें प्रदान कर रहा है।

बाहरी कड़ियाँ