कुबेर दास
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
कुबेर दास जिन्हें संत कुबेरा[१] भी बोला जाता है' गुजरात के एक संत थे जिन्होने कुबेरपंथ की स्थापना की। उनका जन्म गुजरात में आणंद जिला के सारसा गांव मे एक तलपडा कोली परिवार में हुआ था। १८७८ मे उनके अनुयायियों की संख्या २०००० थी और मे सबसे ज्यादा लुहार जाती के अनुयाई थे। संत कुबेर के लगभग सभी भक्त उन्हें अपना इष्ठ देव मानते थे।[२] सभी भक्त अपने आप को कुबेरपंथी अर्थार्थ कुबेरवंशी (कुबेरभक्त) बुलाते थे कुबेर के भक्त अपने आप को कुबेर का वंशज मानते थे।[३]