कुंवारियां

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

कुंवारियां या कुंवारियाँ राजस्थान के राजसमन्द जिले की एक तहसील है। यह कस्बा कुम्हार जाति की मृण कला के लिए प्रसिद्ध है 100 से अधिक कुम्हार परिवार निवास करतेे हैं इनकेें द्वारा मिट्टी के बर्तन कलात्मक मिट्टी के सिगार मटके बनाये जाते हैं कुवारिया कस्बें में एक प्राचीन किला जिसमें चमत्कारिक हिंगलाज माता का मंदिर है । कुवारिया कस्बें का वस्त्र बाजार पूरे राजसमन्द जिले में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है कुवारिया में नवरात्रि में जोहिडा भैरूजी के नाम पर विशाल पशुमेले का आयोजन होता है जिसमें अश्व गाय बैल भैस की बडी संख्या में खरीद फरोख्त होती है कस्बे में प्रसिद्ध प्राचीन छापर वाले हनुमान जी का मंदिर चमत्कारिक नवनिर्मित दर्शनीय स्थल है

कुवारिया कस्बा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 पर स्थित है यहा पर रेल्वे स्टेशन भी है जो मावली मारवाड मीटर गैज लाईन से जुडा हुआ है यह लाईन भारत सरकार द्वारा ब्रॉडगैज में परिवर्तन हेतू स्वीकृत हो चुकी है । [१]

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।

साँचा:asbox