किशन महिपाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
किशन महिपाल
Kishan.jpg
जन्म 01 January 1979
इन्द्रधारा गांव बद्रीनाथ, उत्तराखंड
व्यवसाय गायक, गीतकार, निर्देशक, कैमरामेन,
कार्यकाल 2005 से वर्तमान
वेबसाइट
www.kishanmahipal.com

किशन महिपाल (1 जनवरी 1979) उत्तराखंड की दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र से एक लोकगायक। उत्तराखण्ड के पारंपरिक स्थानीय लोकगीतों को अपनी आवाज की मधुरता देखकर आज उत्तराखंड-सिनेमा के गायकों में अपनी एक अलग पहचान बनाई।[१] गायक, गीतकार, निर्देशक, प्रतिभाशाली कलाकार किशन महिपाल... युवाओं की पहली पंसद, पिछले कुछ वर्षों में उत्तराखण्डी संगीत की ऊँचाइयों पर उभरकर आया है।

आरंभिक दिन

किशन महिपाल का जन्म इन्द्रधारा गांव (बद्रीनाथ, उत्तराखंड) के एक भोटिया परिवार में हुआ है। उनके बचपन का नाम रमेश है। उनकी माँ श्रीमती जेट्ठी देवी एक गृहणी हैं और पिता स्व. श्री नारायण सिंह एक किसान थे। अपनी उच्च स्तरीय पढाई पूरी करने के बाद किशन ने M.Com Accounts से व M.A Economics से PG College Gopeshwar Chamoli से संपन्न की। वर्ष २००३ में वह PG Collage (j.c.) के स्टूडेन्ट लीडर भी रहे। किशन की बचपन से ही संगीत की और दिलचस्पी थी इसीलिए वो एनुअल फुन्कसेन व सांस्कृतिक प्रोग्राम्स में अपनी प्रस्तुतियां देते थे। ..

एल्बम

  1. ओ.. रे.. सांगली,
  2. हो.. जिया,
  3. ऐ...जाणु ... रै,
  4. सुरिमा,
  5. सेमन्या बौजी
  6. जय नंदा नंदुला,
  7. घूघती २,

सन्दर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।