कर बचाव
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
कर बचाव (tax avoidance) किसी देश, राज्य या अन्य क्षेत्र में सरकार को कर देनें से बचने के लिए उसकी कर व्यवस्था समझ कर उसमें कानूनी रूप से कम कर देनें के उपाय का प्रयोग होता है। कर चोरी करना, यानि जो कानूनी रूप से कर देना है उसे अपराधिक रूप से छुपाना, कर बचाव की श्रेणी में नहीं आता है। कई सरकारें किसी आर्थिक क्षेत्र में विकास के लिए निवेश लाने के लिए अक्सर कर बचाव की विधियाँ जानबूझ कर स्थापित करती हैं। उदाहरण के लिए कई सरकारें समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए स्कूल, कॉलेज और अन्य प्रशिक्षण संस्थाओं को चलाने से कमाई गई आय को कर छूट देते हैं। इस से कई लोग अन्य व्यापार में पैसा लगाने की बजाए नए शिक्षण संस्थान खोलने की ओर आकर्षित होते हैं।[१][२]