कर बचाव

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
ब्रिटेन में अमीर लोगों पर अधिक कर लगाने के लिए उसे उनके धरों की खिड़कियों की संख्या पर आधारित कर दिया गया। कर बचाव के लिए अमीर लोगों ने अपनी कुछ खिड़कियों को दीवार से बंद करना आरम्भ कर दिया। यह घर सन् 1830 के काल में बना था।

कर बचाव (tax avoidance) किसी देश, राज्य या अन्य क्षेत्र में सरकार को कर देनें से बचने के लिए उसकी कर व्यवस्था समझ कर उसमें कानूनी रूप से कम कर देनें के उपाय का प्रयोग होता है। कर चोरी करना, यानि जो कानूनी रूप से कर देना है उसे अपराधिक रूप से छुपाना, कर बचाव की श्रेणी में नहीं आता है। कई सरकारें किसी आर्थिक क्षेत्र में विकास के लिए निवेश लाने के लिए अक्सर कर बचाव की विधियाँ जानबूझ कर स्थापित करती हैं। उदाहरण के लिए कई सरकारें समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए स्कूल, कॉलेज और अन्य प्रशिक्षण संस्थाओं को चलाने से कमाई गई आय को कर छूट देते हैं। इस से कई लोग अन्य व्यापार में पैसा लगाने की बजाए नए शिक्षण संस्थान खोलने की ओर आकर्षित होते हैं।[१][२]

इन्हें भी देखें

संदर्भ

  1. स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।
  2. Dyreng, Scott D.; Hanlon, Michelle; Maydew, Edward L. (2008). "Long‐Run Corporate Tax Avoidance". The Accounting Review. 83: 61–82. CiteSeerX 10.1.1.638.2292. doi:10.2308/accr.2008.83.1.61.