करवान - ए - आज़ादी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
करवान - ए - आज़ादी उर्दू भाषा का भारत में बना दूसरा २-डी एनीमेटेड सीरियल है। इसका प्रसारण दूरदर्शन के उर्दू भाषी चैनल डी-डी उर्दू पे 2015 में शुरू हुआ। यह प्रोग्राम अखंड भारत की आज़ादी की लड़ाई में भाग लेने वाले स्वंत्रता सेनानियों पर आधारित है। यह कार्यक्रम वैसे तो डॉक्यूमेंट्री था पर क्युकी यह बच्चो के लिए हैं और ऐनिमेशन में है इसलिए इसे डॉक्युड्रामा में बनाया गया। यह उर्दू भाषा का पहला २डी एनीमेटेड डॉक्युड्रामा है। यह दूरदर्शन का पहला कमीशंड २ड ऐनिमेशन सीरियल भी है।