करवान - ए - आज़ादी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox television

करवान - ए - आज़ादी उर्दू भाषा का भारत में बना दूसरा २-डी एनीमेटेड सीरियल है। इसका प्रसारण दूरदर्शन के उर्दू भाषी चैनल डी-डी उर्दू पे 2015 में शुरू हुआ। यह प्रोग्राम अखंड भारत की आज़ादी की लड़ाई में भाग लेने वाले स्वंत्रता सेनानियों पर आधारित है। यह कार्यक्रम वैसे तो डॉक्यूमेंट्री था पर क्युकी यह बच्चो के लिए हैं और ऐनिमेशन में है इसलिए इसे डॉक्युड्रामा में बनाया गया। यह उर्दू भाषा का पहला २डी एनीमेटेड डॉक्युड्रामा है। यह दूरदर्शन का पहला कमीशंड २ड ऐनिमेशन सीरियल भी है।

बाहरी कड़ियाँ

करवान ए आज़ादी की जनवरी २०१५ की प्रसारण सूची