कमला सिन्हा
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
कमला सिन्हा
कमला सिन्हा(जन्म 30 सितंबर 1932 - 2014 निधन 31दिसंबर 2014 )कमला सिन्हा का जन्म ढाका (अब बंगला देश ) मे हुआ था ,उनके पिता का नाम केदारेश्वर मुखर्जी था । वह जनसंघ नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भतीजी थी । उनका विवाह समाजवादी नेता बसावन सिंह के साथ हुआ था । 1972 से 1984 तक वह बिहार विधान परिषद की सदस्य रही ,19-04-1990 से 2-04-1994 और 3-04-1994 से 2-04-2000 तक वह राजी सभा की सदस्य रही । 1994-96 तक राज्य सभा की उप सभापति रही । 1997-98 मे वह विदेश राजी मंत्री रही । बिहार जनता पार्टी की उपाध्यक्षा 1986-88 तक रही । 1987-90 और 1990 मे वह हिन्द मजदूर सभा की उपाध्यक्षा थी । साँचा:asbox