कबूतर द्वारा फोटोग्राफी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
कबूतर की सहायता से फोटोग्राफी की तकनीक एक हवाई फोटोग्राफी तकनीक है जिसका आविष्कार १९०७ में जुलियस न्यूब्रोनर ने किया था। उसने कबूतरों का उपयोग दवाइयों को उनके गन्तव्य तक पहुँचाने के लिए भी किया था। इसके लिए किसी कबूतर के गले में अलुमिनियम की बनी एक सज्जा बांध दी जाती थी और उसमें एक हल्का, लघु कैमरा लगा दिया जाता था जो कुछ देर बाद अपना काम आरम्भ करता था।