कबूतर द्वारा फोटोग्राफी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
कबूतर के गले में लघु कैमरा ; सम्भवतः यह चित्र द्वितीय विश्वयुद्ध के समय लिया गया है।

कबूतर की सहायता से फोटोग्राफी की तकनीक एक हवाई फोटोग्राफी तकनीक है जिसका आविष्कार १९०७ में जुलियस न्यूब्रोनर ने किया था। उसने कबूतरों का उपयोग दवाइयों को उनके गन्तव्य तक पहुँचाने के लिए भी किया था। इसके लिए किसी कबूतर के गले में अलुमिनियम की बनी एक सज्जा बांध दी जाती थी और उसमें एक हल्का, लघु कैमरा लगा दिया जाता था जो कुछ देर बाद अपना काम आरम्भ करता था।