कबूतर तारामंडल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
कबूतर तारामंडल
Columba
तारामंडल
Columba IAU.svg
तारों की सूची
संक्षिप्त रुप Col
दायाँ आरोहण 05h 03m 53.8665s–06h 39m 36.9263s[१] h
दिक्पात साँचा:dec–साँचा:dec[१]°
क्षेत्र 270 sq. deg. (54th)
मुख्य तारे 5
बायर तारे 18
बहिर्ग्रह वाले तारे 1
3.00m से चमकीले तारे 1
10.00 पारसैक (32.62 प्रकाशवर्ष) परिधि के तारे 0
सबसे_चमकीला_तारा α Col (Phact) (2.65m)
निकटतम तारा ग्लीज़ 218
(48.89 प्रव, 14.99 पसै)
मॅसिये वस्तुएँ 0
उल्का बौछारें None
तारामंडल
(सीमा से सटे)
ख़रगोश तारामंडल (Lepus)
छेनी तारामंडल (Caelum)
पिक्टर तारामंडल (Pictor)
पपिस तारामंडल (Puppis)
महाश्वान तारामंडल (Canis Major)
अक्षांश +45° और −90° के बीच दृश्यमान।
सबसे उत्तम दृश्य 21:00 (रात्रि 9 बजे) फ़रवरी के महीने में।

कबूतर या कोलम्बा (अंग्रेज़ी: Columba) खगोलीय गोले पर महाश्वान और ख़रगोश तारामंडलों के दक्षिण में स्थित एक छोटा और धुंधला-सा तारामंडल है। इसकी परिभाषा सन् १५९२ में पॅट्रस प्लैंकियस (Petrus Plancius) नामक डच खगोलशास्त्री ने की थी। अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ द्वारा जारी की गई ८८ तारामंडलों की सूची में भी यह शामिल है।

तारे

कबूतर तारामंडल में १८ तारें हैं जिन्हें बायर नाम दिए जा चुके हैं, जिनमें से अगस्त २०११ तक किसी के भी इर्द-गिर्द कोई ग़ैर-सौरीय ग्रह परिक्रमा करता हुआ नहीं पाया गया था। इस तारामंडल में केवल एक तारा ३ खगोलीय मैग्नीट्यूड से अधिक चमक रखता है। याद रहे कि मैग्नीट्यूड की संख्या जितनी ज़्यादा होती है तारे की रौशनी उतनी ही कम होती है। इस तारामंडल में पाए जाने वाली कुछ मुख्य वस्तुएँ इस प्रकार हैं:

  • अल्फ़ा कोलम्बाए (α Columbae) - पृथ्वी से २७० प्रकाश-वर्ष दूर स्थित यह द्वितारा २.६५ मैग्नीट्यूड की चमक (सापेक्ष कान्तिमान) से दिखाई देता है। इसका पारंपरिक नाम फैक्ट (Phact) है जो अरबी के "अल​-फ़ाख़्ता" (ألفاجتة‎) शब्द से आता है। फ़ाख़्ता का अर्थ हिन्दी और अरबी दोनों में चिड़िया ही होता है। इस द्वितारे का मुख्य तारा एक Be श्रेणी का उपदानव तारा है।
  • बेटा कोलम्बाए (β Columbae) - यह पृथ्वी से ८६ प्रकाश-वर्ष दूर स्थित एक K1III श्रेणी का दानव तारा है। इसका पारंपरिक नाम भी अरबी का "वज़न" (وزن‎) शब्द है, जिसका अर्थ भी हिन्दी में वही है जो अरबी में है (यानि "भार")।
  • मू कोलम्बाए (μ Columbae) - पृथ्वी से १,३०० प्रकाश वर्ष दूर यह एक नीले-सफ़ेद रंग का O श्रेणी का तारा है। इस तारे की व्योम में गति और दिशा देखकर वैज्ञानिकों को लगता है के यह कभी शिकारी तारामंडल के आइयोटा ओरायोनिस (ι Orionis) के मंडल का हिस्सा हुआ करता था जो किसी अन्य द्वितारे के पास आने से पैदा हुए तीखे गुरुत्वाकर्षक खींचातानी में उछाल कर दूर फेंक दिया गया और अब कबूतर तारामंडल में आ पहुँचा है।[२]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

साँचा:reflist

  1. "Columba, constellation boundary". The Constellations. International Astronomical Union. Archived from the original on 5 जून 2013. Retrieved 27 February 2014. {{cite journal}}: Check date values in: |archivedate= (help)
  2. साँचा:cite web