कबीर चौरा
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
कबीर चौरा भारत के वाराणसी शहर का एक इलाका है, जहाँ महान रहस्यवादी कवि और संत कबीर बड़े हुए थे। [१] 'चौरा' शब्द 'चौराहा' की विकृति है, जिसका शाब्दिक अर्थ है चार-तरफा क्रॉसिंग ( चौ का अर्थ है "चार"; राहा का अर्थ है "रास्ता")। कबीर चौरा को भारतीय संगीतकारों और नर्तकियों किशन महाराज, गोपी कृष्ण, समता प्रसाद और भाइयों राजन और साजन मिश्रा के घर के रूप में भी जाना जाता है। [२]