औद्योगिक नीति
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:asbox किसी देश की औद्योगिक नीति (industrial policy) वह नीति है जिसका उद्देश्य उस देश के निर्माण उद्योग का विकास करना एवं उसे वांछित दिशा देना होता है।
औद्योगिक नीति का अर्थ सरकार के उन निर्णयों एवं घोषणाओं से है जिसमें उद्योगों के लिए अपनायी जाने वाली नीतियों (Policy) का उल्लेख होता है। सरकार द्वारा बनाई गई औद्योगिक नीति से उस देश के औद्योगिक विकास के निम्नलिखित तथ्यों का पता चलता हैः
- औद्योगिक विकास की कार्य योजना एवं कार्य योजना की रणनीति क्या होगी?
- औद्योगिक विकास में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की भूमिका क्या होगी?
- औद्योगिक विकास में विदेशी उद्यमियों (Foreign investors) एवं विदेशी पूंजी निवेश की दिशा क्या होगी?
भारत की औद्योगिक नीतियाँ
१९४७ में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से अब तक भारत ६ बार औद्योगिक नीति की घोषणा कर चुका है, जो कि निम्नलिखित हैं:
- पहली औद्योगिक नीति 1948,
- दूसरी औद्योगिक नीति 1956,
- तीसरी औद्योगिक नीति 1977,
- चौथी औद्योगिक नीति 1980,
- पाँचवीं औद्योगिक नीति 1990,
- छठी औद्योगिक नीति 1991