ओगणा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

ओगणा , राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित एक गांव है । यहां भील राजा बालिय का शासन था 1500 , यह गांव ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है , इस गांव का इतिहास भी काफी प्राचीन है , यह गांव भीलों का गढ़ है यहां सदियों से भील राजाओं का शासन रहा , मेवाड़ के संस्थापक बप्पा रावल को यहां के भील राजा का निरंतर सहयोग मिलता रहा । बप्पा रावल भील समुदाय के बीच में ही पले बड़े , अरबों के खिलाफ बप्पा रावल ने ओगणा और उंदेरी के भील राजाओं के सहयोग से ही विजय हासिल करी [१]