ऑक्सीजन मास्क

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
इस रोगी को प्लास्टिक की ऑक्सीजन मास्क लगायी गयी है।

ऑक्सीजन मास्क एक सरल युक्ति है जो किसी भण्डार टैंक से व्यक्ति के फेफड़ों तक ऑक्सीजन पहुँचाने में सहायक होती है। ये कई प्रकार कू होतीं हैं। कुछ मास्क केवल मुख और नाक को ढ़के रहते हैं, जबकि कुछ पूरे सिर को। ये मास्क प्लास्टिक के, सिलिकन के, या रबड़ के बने हो सकते हैं। कुछ मामलों में फेफड़ों को ऑक्सीजन की पूर्ति नासा प्रवेशिकाओं (nasal cannula) के द्वारा की जाती है।

सन्दर्भ

इन्हें भी देखें