एयरलिफ्ट (फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
एयरलिफ्ट
चित्र:airlift-2016.jpeg
एयरलिफ्ट फ़िल्म का पोस्टर
निर्देशक राजा कृष्णा मेनन
निर्माता भूषण कुमार
निखिल अडवाणी
अरुणा भाटिया
कहानी राजा कृष्णा मेनन
अभिनेता अक्षय कुमार
निम्रत कौर
लीना
संगीतकार अमाल मलिक
अंकित तिवारी
छायाकार प्रिया सेठ
स्टूडियो टी-सिरीज़
हरी ॐ इंटरटेन्मेंट
एम्मे इंटरटेन्मेंट
केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स
अबुन्दतिया इंटरटेन्मेंट
प्रदर्शन साँचा:nowrap [[Category:एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"। फ़िल्में]]
  • 22 January 2016 (2016-01-22)
देश भारत
भाषा हिन्दी
लागत ३० करोड़ (US$३.९४ मिलियन)[१]

साँचा:italic title

एयरलिफ्ट भारतीय हिन्दी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन राजा कृष्णा मेनन द्वारा किया गया है व जिसमें अक्षय कुमार और निम्रत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फ़िल्म २२ जनवरी २०१६ को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। यह फ़िल्म एक सच्ची घटना इराक - कुवैत की लड़ाई पर आधारित है।

कलाकार

निर्माण

विकास

इस फिल्म का पहला हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में और दूसरा हिस्सा राजस्थान, भारत में बनाया गया।

संगीत

फिल्म के संगीतकार अमाल मलिक और अंकित तिवारी हैं। गीत कुमार ने लिखे हैं। संगीत अधिकार टी-सीरीज़ के पास हैं। फिल्म में पांच गानें हैं।

क्र॰शीर्षकगीतकारसंगीतकारगायकअवधि
1."सोच ना सके"Kumaarअमाल मलिकअरिजीत सिंह, तुलसी कुमार, अमाल मलिक04:40
2."दिल चीज़ तुझे दे दी"Kumaarअंकित तिवारीअंकित तिवारी, अरिजीत सिंह04:31
3."मेरा नचन नुं"Kumaarअमाल मलिकबृजेश शांडिल्य, दिव्य कुमार, अमाल मलिक03:42
4."तू भूला जिसे"Kumaarअमाल मलिककेके04:31
5."सोच ना सके (एकल वर्ज़न)"Kumaarअमाल मलिकअरिजीत सिंह04:41
कुल अवधि:Error: 'h' and 'm' values must be integers.

समीक्षा

फिल्म काे सारे समीक्षकोने अच्छे अभीनय और कहानी को सराहा.अमरउजाला ने समीक्षा करते हुवे कहा की " फिल्म उनको पसंद आएगी जो सिनेमा में कुछ नया खोजते हैं. " आजतक.काेम " साहस, संयम और जीत की दास्तां 'एयरलिफ्ट' "[५]. झागरन.काेम 4 स्‍टार देते हुवे लिखा कि " मानवीय संवेदना से भरपूर है 'एयरलिफ्ट "[६]. भास्कर.काेम ने 3.5 स्‍टार देते हुवे लिखा कि " अक्षय की एक्टिंग, गजब डायरेक्शन के लिए देखें 'एयरलिफ्ट'."[७]

सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

एयरलिफ्ट at IMDb