एकनाथ सोलकर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

एकनाथ सोलकर (साँचा:lang-en) (जन्म १८ मार्च १९४८ – मृत्यु २६ जून २००५ ,मुम्बई) एक पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी थे जिन्होंने [१] अपने क्रिकेट कैरियर में कुल २७ टेस्ट मैच और ७ वनडे मैच खेले थे। इनका जन्म बॉम्बे में हुआ जबकि निधन दिल का दौरा पड़ने से मुम्बई में ही हुआ था।

सोलकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में कुल ५३ कैच पकड़े थे। इन्होंने पहला टेस्ट मैच [२]न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ १९६९ में खेला और अंतिम मैच १९७७ में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था जबकि पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय १९७४ में इंग्लैंड के खिलाफ और अंतिम मैच १९७६ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।[३]

सोलकर ने कुल २७ टेस्ट मैचों में १०६८ रन तथा ७ वनडे मैचों में मात्र २७ रन बनाए थे। [४] इन्होंने टेस्ट में एक शतक और ६ अर्धशतक था।

सन्दर्भ

साँचा:asbox