ऋचा पल्लोद

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
ऋचा पल्लोद
[[Image:साँचा:wikidata|225px]]
हस्ताक्षर
[[Image:साँचा:wikidata|128px]]

ऋचा पल्लोद एक भारतीय मॉडल और फिल्म अभिनेत्री है जिन्होंने हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया है।[१][२][३][४]

कैरियर

मॉडल से अभिनेत्री बनी ऋचा पल्लोद ने फिल्म 'परदेस' (1997) में एक छोटी सी भूमिका के साथ फिल्मों की चमकीली दुनिया में प्रवेश किया। उन्होंने 16 वर्ष की आयु में मॉडलिंग की शुरुआत की, कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया और फाल्गुनी पाठक के संगीत वीडियो 'याद पिया की आने लगी' और 'पिया से मिल के आये नैन' में दिखाई दीं। अभिनेत्री ने तेलुगू फिल्म 'नुव्वे कवाली' (2000) के साथ कैरियर की शुरूआत की जिसने आलोचकों की प्रशंसा जीती और इसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर (Filmfare) पुरस्कार जीता। बाद में उसने तमिल, कन्नड़ और हिंदी की कई फिल्मो में काम किया, लेकिन एक नायिका के रूप में कैरियर की स्थापना करने में विफल रहीं और सहायक भूमिकाएं करने लगी। 2009 में उन्हें सुपर हिट फिल्म 'डैडी कूल' में मलयालम मेगास्टार ममूटी के साथ जोड़ी में आने का मौका मिला।

फ़िल्मों की सूची

वर्ष फिल्म भूमिका भाषा नोट्स
1991 लम्हे पूजा हिंदी बाल कलाकार
1997 परदेस हिंदी
2000 नुव्वे कवाली मधु तेलगु विजेता, फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तेलगु अभिनेत्री अवॉर्ड
2001 चिरु जल्लू राधिका प्रसाद तेलगु
शाहजहां माहे तमिल
2002 अल्ली अर्जुना सावित्री तमिल
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें मंगला सोलंकी हिंदी
होली संध्या तेलगु
2003 काधल किरुक्कन माहा तमिल
तुमसे मिलके राँग नंबर माही माथुर हिंदी
2004 चैपल जानू कन्नड़
अग्निपंख सुरभि हिंदी
कौन है जो सपनों में आया महक हिंदी
2005 जुटाता नंदिनी कन्नड़
2006 समथिंग समथिंग ... उनक्कम इनक्कम ललिता तमिल
2009 डैडी कूल एनी साइमन मलयालम
2010 इन्कोसारी दीपा तेलगु
नाल्वारावु तमिल फिल्म जारी है
काधल कलवान तमिल फिल्म जारी है

सन्दर्भ

साँचा:reflist

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:asbox