ऊष्मागतिकी का तृतीय नियम
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
ऊष्मागतिकी का तृतीय नियम कभी-कभी इस प्रकार से कहा जाता है:
शून्य केल्विन ताप पर निकाय अपनी न्यूनतम सम्भव ऊर्जा वाली अवस्था में होगा, तथा ऊष्मागतिकी के तृतीय नियम का यह कथन तभी सत्य होगा यदि विशुद्ध क्रिस्टल (perfect crystal) की केवल एक ही न्यूनतम ऊर्जा वाली अवस्था हो। एण्ट्रॉपी का सम्बन्ध सभी सम्भव सूक्ष्म अवस्थाओं की संख्या से है। चूंकि शून्य केल्विन ताप पर केवल एक सूक्ष्म-अवस्था उपलब्ध है, अतः एण्ट्रॉपी अवश्य ही शून्य होगी।
नर्स्ट-साइमन (Nernst-Simon) का कथन इस प्रकार है:
- शून्य केल्विन तप पर व्युत्क्रमणीय समतापी प्रक्रम से गुजरता हुए किसी भी संघनित निकाय का एण्ट्रॉपी परिवर्तन शून्य की तरफ अग्रसर होता है। यहाँ संगनित निकाय से आशय द्रव एवं ठोस से है। Satyapal Yadav
इन्हें भी देखें
- ऊष्मागतिकी का इतिहास
- ऊष्मागतिकी का शून्यवाँ नियम
- ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम
- ऊष्मागतिकी का द्वितीय नियम
- ऊष्मा इंजन