उत्तर-दक्षिण विभाजन
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
उत्तर-दक्षिण विभाजन (North–South divide) से आशय विश्व के देशों में सामाजिक-आर्थिक तथा राजनैतिक दृष्टि से बहुत बड़ा अन्तर होने से है। सामान्यतः 'उत्तर' के अन्तर्गत यूएसए, कनाडा, यूरोप, एशिया के विकसित देश (जापान, हाँगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान) सहित आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड आते हैं। विश्व का शेष भूभाग, 'दक्षिण' कहलाता है।