उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र ('नो फ्लाइ ज़ोन' या 'नो फ्लाइट ज़ोन'/NFZ) उस क्षेत्र को कहते हैं जहाँ पर विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं होती। ऐसे क्षेत्र आमतौर पर सेना, प्रशासन या सरकार द्वारा घोषित किये जाते हैं। इन हिस्सों में नियम विरुद्ध विमान उड़ाने पर प्रायः उसे मार गिरा दिया जाता है।
सन्दर्भ