ईसाई
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
ईसाई (अंग्रेज़ी में Christian) वो व्यक्ति है जो ईसाई पंथ (:en:Christianity|Christianity]] को मानता है। ईसाइयों कई साम्प्रदायों में बटे हैं, जैसे रोमन कैथोलिक, प्रोटेस्टेंट और ऑर्थोडॉक्स। देखिये : ईसाई पंथ आदि । पर सभी सम्प्रदायों के ईसाई यीशु मसीह (Jesus Christ) को अपना त्राण कर्ता व बाइबिल (Holy Bible) को अपना धर्म ग्रंथ मानते हैं ।
संवाद व विवाद
अन्य धर्मों की तरह ईसाई धर्म में भी पाखंड धर्माधिकारियों का प्रादुर्भाव रहा है। इस पंथ के कई मिशनरी भोले-भाले लोगों के दुःख दर्द में शामिल होकर, कोई कृत्रिम चमत्कार दिखा कर या लालच देकर मत परिवर्तन कराते हैं । मजबूरन धर्मांतरण (Proselytising) विश्व इतिहास में ईसाई धर्मावलंबियों का एक पहचान रहा है ।