इन्दिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम, हल्द्वानी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
इन्दिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम
स्थान हल्द्वानी, उत्तराखण्ड
खोला गया २०१६
सतह घास
क्षमता २५,०००

इन्दिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम, उत्तराखण्ड राज्य के हल्द्वानी नगर में स्थित एक विश्व स्तरीय सुविधाओं से प्रयुक्त स्टेडियम है। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी के नाम पर स्थापित इस स्टेडियम का निर्माण २०१५-१६ में ३८वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए करवाया गया था। २५,००० लोगों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का उद्घाटन १८ दिसंबर २०१६ को उत्तराखण्ड के तत्कालीन मुख्यमंत्री, हरीश रावत ने किया था। यह स्टेडियम ७० एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें क्रिकेट और फुटबॉल के मैदान, ८०० मीटर दौड़ के लिए एक ट्रैक, एक हॉकी फील्ड, बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, बॉक्सिंग रिंग और स्विमिंग पूल भी हैं।

स्थिति

यह स्टेडियम हल्द्वानी नगर के गौलापार (ग्रेटर हल्द्वानी) क्षेत्र में गौला नदी के तट पर स्थित है।[१] यह हल्द्वानी बस स्टेशन से लगभग ३ किमी जबकि रेलवे स्टेशन से २.५ किमी की दूरी पर है।

इतिहास

७ नवम्बर २०१४ को उत्तराखण्ड सरकार ने हैदराबाद की एन सी सी लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये, जिसके अनुसार एन सी सी लिमिटेड को ३०.२० हेक्टेयर भूमि पर १८ महीनों में स्टेडियम का निर्माण करना था।[२] उस समय इस परियोजना को २२५ करोड़ रूपये आवंटित किये गए थे।[३][२] हल्द्वानी स्टेडियम की नींव ९ नवंबर २०१४ को उत्तराखण्ड के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा रखी गई थी।[४] १८ दिसंबर २०१६ को उन्होंने इस स्टेडियम काम्प्लेक्स के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड का लोकार्पण किया।[५][६] मई २०१७ तक स्टेडियम के अंतर्गत एथलीट स्टेडियम तैयार नहीं हुआ था।[७]

प्रमुख आयोजिक खेल

३८वें राष्ट्रीय खेल, २०१८

एथलेटिक्स, बास्केटबाल, वालीबॉल और हॉकी को छोड़कर प्रतियोगिता के अन्य सभी खेल हल्द्वानी स्टेडियम में आयोजित किया जाना प्रस्तवित है।[८]

दर्शक क्षमता

स्टेडियम की क्षमता २५,००० दर्शकों की है।

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ