इनस्क्रिप्ट (जावा स्क्रिप्ट इंजन)
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:distinguish इनस्क्रिप्ट एक बन्द-स्रोत लाइब्रेरी है जो कि ECMA-262 तृतीय संस्करण हेतु एक ECMAScript इंजन उपलब्ध करवाती है।। यह सी++ (तथा लाइवकनैक्ट हेतु कुछ जावा क्लास) में लिखी गयी है। यह आइकैब २ तथा ३ नामक वेब ब्राउजर के द्वारा प्रयोग की गयी थी। आइकैब ४ वेबकिट लेआउट इंजन का ECMAScript इंजन जावास्क्रिप्ट कोर के साथ प्रयोग करता है।
इन्हें भी देखें
- ECMAScript
- ECMAScript इंजनों की सूची
- इनस्क्रिप्ट (कीबोर्ड)