इडिऐकरन कल्प

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
इडिऐकरन कल्प के कुछ प्राणी

इडिऐकरन कल्प (Ediacaran Period) पृथ्वी के भूवैज्ञानिक इतिहास में एक कल्प था, जो आज से 63.5 करोड़ वर्ष पहले आरम्भ हुआ और 54.1 करोड़ वर्ष पहले अंत हुआ। यह प्राग्जीवी इओन (Proterozoic) का और नूतनप्राग्जीवी महाकल्प (Neoproterozoic) का अंतिम कल्प था। इस से पहले क्रायोजेनियाई कल्प (Cryogenian) चल रहा था और इसके बाद दृश्यजीवी इओन (Phanerozoic) और उसके पहले महाकल्प, पुराजीवी महाकल्प (Paleozoic), तथा पहले कल्प, कैम्ब्रियाई कल्प (Cambrian) का आरम्भ हुआ।[१]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ