आर्थिक प्रतिबन्ध
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
किसी एक देश या देशों के समूह या किसी व्यक्ति के विरुद्ध किसी देश या देशों के समूह या व्यक्ति द्वारा आरोपित व्यापारिक एवं वित्तीय दण्ड, आर्थिक प्रतिबन्ध (Economic sanctions) कहलाता है। आर्थिक प्रतिबन्ध के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के व्यापारिक अवरोध, व्यापारिक शुल्क (टैरिफ), तथा वित्तीय कार्यकलापों पर रोक आदि सम्मिलित हैं।