आम्बेडकर परिवार
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ

फरवरी १९३४, राजगृह (मुंबई) में आंबेडकर परिवार; (बाई ओर से) यशवंत (पुत्र), भीमराव आम्बेडकर (स्वयं), रमाबाई (पत्नी), लक्ष्मीबाई (भाई की पत्नी), मुकुंदराव (भाई का बेटा) व टॉबी (कुत्ता)

डॉ॰ बाबासाहेब आम्बेडकर एव डॉ॰ सविता आम्बेडकर, १५ अप्रेल १९४८, दिल्ली

पुत्र यशवंत (लेफ्ट) व भतीजा मुकुंद (राईट) के साथ डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर
आम्बेडकर परिवार भीमराव आम्बेडकर का परिवार हैं, जो मराठी मूल का है। सकपाल (मराठी: सकपाळ) ये आम्बेडकर परिवार का मूल उपनाम (सरनेम) था। वर्तमान स्थिती में, आम्बेडकर के वंशज राजनितीक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्र में कार्य कर रहे है। भीमराव आम्बेडकर, जिन्हें डॉ॰ बाबासाहेब आम्बेडकर के नाम से भी जाना हैं, के एक ही पुत्र यशवंत आंबेडकर हैं (उनके अन्य चार बच्चो की मृत्यू बचपन में ही हो गई थी)। आम्बेडकर ने दो शादियाँ की, उनकी पहली पत्नी रमाबाई आम्बेडकर तथा दुसरी पत्नी डॉ॰ सविता आम्बेडकर थी।jay ho
वंशावली
सन्दर्भ
बाहरी कड़ियाँ
![]() |
Wikimedia Commons has media related to आंबेडकर परिवार.साँचा:preview warning |