आचार्या राघवेन्द्र
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
आचार्य राघवेंद्र, महाराणा प्रताप के गुरु थे | उन्होंने महाराणा प्रताप को शिक्षा दिया, और एक सफल योद्धा, कूटनीतिज्ञ और धर्म रक्षक बनाया | आचार्य राघवेंद्र ने उनको राजपूती धर्मानुसार शिक्षा दी | उन्होंने महाराणा प्रताप को छल, पीछे से वार, आदि करना नहीं सिखाया, जबकि अपने दूसरे छात्रों को वे ये सब ज़रूरत पड़ने पर करने की सीख देते थे | आचार्य जी, सिर्फ उनके गुरु ही नहीं थे, जब महाराणा प्रताप की शिक्षा संपन्न हो गया, तो आचार्य काशी चले गए और वापस लौटने के बाद, महाराणा प्रताप के दरबार में महामंत्री के रूप में उनके मार्गदर्शक बने । उन्होंने महाराणा प्रताप के साथ कई युद्ध लड़े | हल्दीघाटी के युद्ध में उन्होंने भी काफी अहम् भूमिका निभाई थी |वे महाराणा प्रताप सिंह जी के राजपुरोहित भी थे।[१]
सन्दर्भ
- ↑ स्क्रिप्ट त्रुटि: "citation/CS1" ऐसा कोई मॉड्यूल नहीं है।