अवनिश कुमार सिंह

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

[[]]Avaneesh kumar singh अवनीश कुमार सिंह एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं।अवनिश कुमार सिंह एक भारतीय नेता और भाजपा से 5 बार के विधायक रहे हैं ।

  • ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 4 बार 1990 से 2000 2010 तक और चिरैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1 बार 2010 से 2014 तक विधायक रहे हैं बिहार । अवनिश कुमार सिंह 1990 में ढाका विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार विधायक बने ।1995 में भाजपा के टिकट पर ढाका से विधायक बने।
  • 1998 में सीतामढ़ी लोकसभा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़े लगभग सवा लाख वोट लाकर चुनाव हार गए ।
  • 2000 में भाजपा से विधानसभा का चुनाव लड़े और हार गए ।
  • 2005 से लेकर 2010 तक ढाका के विधायक रहे ।परिसीमन के बाद चिरैया विधानसभा से 2010 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और 2010 से 2014 तक विधायक रहे ।
  • 2014 में मोतिहारी लोकसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (jdu) के टिकट पर चुनाव लड़े और सवा लाख मत प्राप्त हुआ तीसरे स्थान पे थे।2015 में चिरैया विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पे चुनाव लड़े

अवनीश कुमार सिंह बिहार विधानसभा के शून्यकाल के सभापति बने और बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी रहें

  • अवनीश कुमार सिंह 1985 से अपना राजनीति में कदम रखे प्रथम बार बीजेपी के टिकट से 1985 में ढाका विधानसभा (ढाका पताही) से चुनाव लडे और हार गए दूसरी बार 1990 में चुनाव लडे और और एक बड़े नेता मोतिउर रहमान को शिकस्त दी उस समय लालू राज से प्रसिद्ध था बिहार

सन्दर्भ

https://myneta.info/bih2010/candidate.php?candidate_id=817