अलौकिक शक्ति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:ambox अलौकिक शक्ति Superhuman strength एक अति-मानवीय क्षमता की व्याख्या करता है, जो साधारण मनुष्य की क्षमताओं से कहीं अधिक है. वर्तमान में कॉमिक्स, कल्पित कथाओं में इस शब्द का प्रयोग होता है. भारत और ग्रीस के पौराणिक कथाओं में ऐसे कई व्यक्तियों का उल्लेख मिलता है जो ऐसी अलौकिक शक्तियों से युक्त थे. भारत के पौराणिक कथाओं में हनुमान, बाली, भीम आदि कुछ ऐसे व्यक्ति थे जिनके पास अलौकिक शक्तियां थी, वहीँ ग्रीक माइथोलॉजी में हर्कुलस का विवरण मिलता है जिसके पास ऐसी शक्ति थी. साँचा:mbox

सन्दर्भ