अलास्कन हस्की

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
अलास्कन हस्की कुता

अलास्कन हस्की कुत्तो की एक नसल की जगह उनकी एक श्रेणी है। यह नसल इसलिए नहीं मानी जाती क्यों की इस जाती के वंश के बारे में पता नहीं है वह यह इसके बजाये अपने काम और पहचान के लिए जानी जाती है जो की है स्लेड खीचना. अच्छे स्लेड खीचने वाले अलास्कन हस्की ३१ किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार से दौड़ सकते है व यह उदहारण स्वरुप तिन दिनों की दौड़ में रोजाना ५० किलोमीटर तक सफ़र तय करते है।

नर अलास्कन हस्की २१ से २५ किल्लो का होता है वह मादा लगभग १९ किल्लो वजन की हो सकती है।