अलास्कन क्ली काई

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
अलास्कन क्ली काई कुता

Alaskan Klee Kai.jpg

अलास्कन क्ली काई कुत्तो की स्पित्ज़ तरह की उत्तरी नसल है। इसका नाम क्ली काई अलास्का अथ्बस्कन के शब्दों से लिया गया है जिसका की मतलब है छोटा कुत्ता. इस नसल को अलास्कन हस्की के मुकाबले में तयार किया गया था पर उससे थोडा छोटा. इससे अलास्कन क्ली काई का जन्म हुआ जो की फुर्तीला, जोशीला, छोटा कुता है वह इसके साथ ही अपने उत्तरी गुणों का भी प्रदर्शन करता है।