अलक्षणी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

आयुर्विज्ञान के सन्दर्भ में, उस रोग को अलक्षणी रोग (asimptomatic) कहा जाता है जिससे ग्रसित रोगी कोई लक्षण नहीं प्रदर्शित करता। उदाहरण के लिए कोरोनावाइरस से संक्रमित कुछ व्यक्ति ऐसे पाए गए हैं जिनमें वे लक्षण बिल्कुल नहीं देखने को मिले जो कोरोनावाइरस के अधिकांश संक्रमितों में देखने को मिलते है (जैसे तेज ज्वर, सूखी खाँसी, सांस लेने में कष्ट आदि) ।