अर्जुन नगर,श्रीगंगानगर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

अर्जुन नगर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्रीगंगानगर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 में स्थित एक नगर अथवा मोहल्ला है।

साँचा:if empty
मोहल्ला
साँचा:location map
निर्देशांक (29°56'0.5"N73°51'05.7"E): साँचा:coord
देशसाँचा:flag
राज्यराजस्थान
जिलाश्री गंगानगर
पार्षदअनूप सिंह बाजवा
शासन
 • प्रणालीनगरपालिका वार्ड पार्षद
 • सभानगर पालिका
 • घनत्वसाँचा:infobox settlement/densdisp
भाषाएँ
 • स्थानीय लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषाहिंदी, भोजपुरी, राजस्थानी, पंजाबी
समय मण्डलIST (यूटीसी+5:30)
वाहन पंजीकरणRJ 13
वार्ड संख्या2
तहसील एवं नगरपालिका क्षेत्रश्री गंगानगर
थानापुरानी आबादी
वेबसाइटraj.gov.in & sriganganagar.nic.in

साँचा:template other

यह शहरी क्षेत्र में आता है । यह पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में आता है । यहाँ पर 1 मद्रासी मंदिर एवं 1 शिव मंदिर स्थित है । अर्जुन नगर के निकट ही प्रताप नगर, लालु राम की ढाणी, देव नगर,आज़ाद नगर तथा भरत नगर स्थित है। अर्जुन नगर के बेहद निकट ही जे.सी.टी.मिल (कपडा मिल) स्थित है।जो वर्षो से बंद है । अर्जुन नगर वार्ड नं. 2 में स्थित है। वार्ड नं. 2 के वर्तमान पार्षद एडवोकेट अनूप सिंह बाजवा हैं । यहाँ पर 3 गलियाँ हैं। यह रेलवे लाईन के निकट स्थित है।