अभिव्यक्ति सापेक्ष अनुवाद
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
अभिव्यक्ति सापेक्ष अनुवाद अनुवाद का एक प्रकार है जिसमें पाठ के अभिव्यक्ति पक्ष की प्रधानता रहती है। इसमें पाठ की शैली और शिल्प का अधिकाधिक ध्यान रखा जाता है। यह प्रक्रिया आधारित पाठ परक अनुवाद है। इसके दो उपभेद हैं- रचना सापेक्ष अनुवाद तथा व्यवस्था सापेक्ष अनुवाद।