अभिरामी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
अभिरामी
चित्र:अभिरामी.jpg
जन्म साँचा:birth-date and age[१]
व्यवसाय अभिनेत्री, टेलीविजन होस्ट
कार्यकाल 1995–2004; 2013–वर्तमान
जीवनसाथी राहुल पवनन (2009–वर्तमान)

अभिरामी (साँचा:lang-en) (जन्म ;दिव्या गोपकुमार ,जुलाई १९८३ में हुआ था। यह एक भारतीय मलयालम भाषी फ़िल्म अभिनेत्री और टेलीविजन होस्ट है। अभिरामी ने मलयालम के अलाव कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। इन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत १९९५ में एक छोटे किरदार से की थी जबकि २००४ में अच्छी - अच्छी फिल्मों में कार्य किया।

व्यक्तिगत जीवन और शिक्षा

अभिरामी जिनका बचपन ' दिव्या गोपिकुमार था का जन्म जुलाई १९८३ में एक तमिल परिवार में हुआ था। इस कारण इनकी मातृभाषा तमिल है।[१][२] इनका जन्म केरल में हुआ था और वहीं पली बढ़ी थीं।[३][४]

सन्दर्भ