अभय सिंह चौटाला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
अभय सिंह चौटाला

हरियाणा विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
अक्तूबर 2014

ऐलनाबाद से हरियाणा विधान सभा के मेंबर
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
दिसंबर 2009

भारतीय भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के दसवें अध्यक्ष
पद बहाल
5 दिसंबर 2012 – 9 फरवरी 2014
पूर्वा धिकारी विजय कुमार मल्होत्रा (अस्थायी अध्यक्ष)
उत्तरा धिकारी नारायणन रामचंद्रन

जन्म साँचा:br separated entries
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल इंडियन नेशनल लोक दल
जीवन संगी कांता चौटाला
बच्चे करण व अर्जुन
निवास सिरसा, हरियाणा, भारत
पिता श्री ओम प्रकाश चौटाला
माता श्रीमति स्नेह लता चौटाला
अन्य रिश्ते (दादा) चौधरी देवी लाल,

(भाई) अजय सिंह चौटाला

साँचा:center

अभय सिंह चौटाला हरियाणा ऐलनाबाद के लिए विधानसभा के मेंबर हैं। वे आईएनएलडी पार्टी से विपक्ष के नेता हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल के पड़पौत्र व पूर्व हरियाणा मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पुत्र हैं।

शुरूआती जीवन व शिक्षा

सिरसा में चौटाला परिवार में जन्मे अभय सिंह चौटाला ने पढ़ाई एसएम हिन्दू सीनियर सैकंडरी स्कूल सोनीपत से की। स्नातक डिग्री हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से बेचलर ऑफ आर्टस की डिग्री प्राप्त की। राष्ट्रीय वॉलीबाल चैंपियनशीप खेल में अभय चौटाला ने राज्य को 8 बार पहुंचाया और कईं मेडल प्रदेश के लिए जीते।

राजनैतिक जीवन

यूं तो अभय चौटाला का राजनैतिक जीवन स्कूली दिनों से ही शुरू हो गया था लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी शुरूआत चौटाला गांव से पंचायत चुनाव के दौरान बतौर एक अवधि के लिए उप सरपंच की सीट जीत कर हुई। अभय चौटाला तब सुर्खियों में आए जब साल 2000 में उन्होंने हरियाणा की रोड़ी से आईएनएलडी की टिकट पर जीत हासिल की, वह भी रिकार्ड दर्ज वोटों के साथ। इसी दौरान अभय चौटाला ने अपना वादा पूरा करते हुए यहां इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाया। जिसका निर्माण पणीवाला मोटा में जननायक देवी लाल चौटाला के नाम से किया गया। साल 2005 में वे सिरसा जिला पंचायत के प्रेसीडेंट चुने गए और फिलहाल अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। साल 2009 में आप ने बाय इलेक्शन के दौरान इलानाबाद से राज्य सीट को जीता। 2014 को फिर से एमएलए चुने गए और विधानसभा में बतौर विपक्ष नेता नियुक्त हुए। साल 2014 लोकसभा चुनावों में आपने आईएनएलडी को जीत की और अग्रसर करते हुए मोदी लहर को चुनौती देते हुए अपनी पार्टी से दो मेंबरों को केंद्र में बतौर एमपी भेजा। आपको राज्य की उन्नति, शिक्षा और खेल उन्नति की लिए श्रेय दिया जाता है।

खेल जगत में उत्थान

अभय चौटाला को हरियाणा में खेल जगत को एक नया मुकाम देने के लिए श्रेय दिया जाता है। इनके द्वारा दी गई खेल पॉलिसी की वजह से खेल जगत में उन्नति आई। इस पॉलिसी के तहत खिलाडि़यों को शिक्षा संस्थानों में व सरकारी नौकरियों के दौरान स्पोटर्स कोटे के तहत रिर्जवेशन देने का प्रावधान दिया गया। इसी पॉलिसी की कारण खिलाडि़यों को अच्छी डाइट के साथ साथ अंर्तराष्ट्रीय खेल मेडल विजेताओं के लिए राजकीय सम्मान के साथ साथ उपहार देने का प्रावधान दिया गया। अभय चौटाला ने ही राज्य में रूरल स्टेडियम व कोचिंग संस्थानों की शुरूआत की। अभय चौटाला कईं सम्मानित खेल संस्थानों में बतौर सम्मानिय पदों पर विराजमान हैं।

खेल संस्थानों में निम्न पदों पर विराजमान रहे

पद संस्थान साल
अध्यक्ष हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन 2016 से अभी तक

1999 से 2012 व

1991 से 1995

अध्यक्ष हरियाणा स्टेट एथलेटिक एसोसिएशन 2013 से अभी तक

1996 से 2008

अध्यक्ष हरियाणा स्टेट बॉक्सिंगएसोसिएशन 2000 से अभी तक
चेयरमैन इंडियन अमैच्योर बॉक्सिंग फैडरेशन 2012 से 2016
पैट्रन इन चीफ आल इंडिया टग आफ वारफैडरेशन 2008 से 2014
अध्यक्ष इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन 2012 से 2014
अध्यक्ष इंडियन बॉक्सिंग फैडरेशन 2001 से 2012
शेफ दे मिशन इंडियन कोंटिजेंट, गुआनज्याऊ एशियनगेम्ज 2010
मेंबर मेंबर आर्गनाइजिंग कमेटी कॉमनवैल्थ गेम्ज 2010  दिल्ली 2010
उपाध्यक्ष एशियन बॉक्सिंग फैडरेशन 2004 से 2011
उपाध्यक्ष इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन 1991 से 2012
अध्यक्ष हरियाणा स्टेट वॉलीबॉल एसोसिएशन 1991 से 2000
जनरल सेकेट्ररी हरियाणा स्टेट वॉलीबॉल एसोसिएशन 1985 से 1991

महिला उत्थान कार्यक्रम

( ज्ञात रहे जननायक जनता पार्टी बनाने पर दुष्यंत चौटाला पर उनकी मां नैना चौटाला को लेकर असभ्य टिप्पणी की जो अपनी मां से राजनीति सीखते हैं वो ऐसा ही कर सकते हैं कह कर विवादों में घिर चुके हैं) महिलाओं को किसी से कम न समझने वाले अभय चौटाला महिला उत्थान के लिए कई कार्यक्रमों की शुरूआत की। इस कतार में राइट टू एजूकेशन के अंर्तगत उन्होंने श्रीमति हराकी देवी मैमोरियल कॉलेज फॉर वीमन की शुरूआत की जिसमें शिक्षा में अच्छा स्तर पाने वालीं कन्याओं को निशुल्क एवं फीस में भारी छूट के साथ शिक्षा व निशुल्क रहन सहन सेवा प्रदान की गई। इसके साथ ही अन्य गांवों में पढ़ाई करने के लिए महिलाओं के लिए निशुल्क बस सेवा की शुरूआत की। ये अभय चौटाला के ही प्रयास थे कि महिलाओं को खेल जगत में जाने का उत्साह मिला जो कि पहले हरियाणा में सिर्फ पुरुष ही विद्यमान थे।

निजी जिंदगी

अभय सिंह चौटाला श्री ओम प्रकाश चौटाला व श्रीमति स्नेह लता के छोटे पुत्र हैं। उनकी शादी श्रीमति कान्ता चौटाला से हुई और उनके दो पुत्र हैं। बड़े पुत्र का नाम करण सिंह चौटाला, छोटे पुत्र का नाम अर्जुन सिंह चौटाला है।

अन्य लिंक

https://twitter.com/AbhaySChautala

https://www.facebook.com/abhaysinghchautala/

http://www.inld.org/our_leader/abhay-chautala/

संबंधित लेख

https://www.entranceindia.com/election-and-politics/abhay-singh-chautala-member-of-legislative-assembly-mla-haryana/

https://www.oneindia.com/politicians/abhay-singh-chautala-41039.html

https://starsunfolded.com/abhay-singh-chautala/

http://www.elections.in/political-leaders/abhay-chautala.html

http://haryanaassembly.gov.in/MLADetails.aspx?MLAID=821

http://olympicharyana.in/

http://boxingfederation.in/

https://www.olympic.ind.in/

http://www.asbcnews.org/

http://www.haryanaathletics.com/