अफ़ग़ानिस्तान गृहयुद्ध (1978–वर्तमान)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

साँचा:infobox military conflict

′′′अफ़ग़ानिस्तान गृहयुद्ध′′′ 1989 में सोवियत सेना के प्रस्थान के साथ ही अफगानिस्तान में गणतंत्र की स्थापना हुई पर मुजाहिदीनों का आक्रमण जारी रहा। 1992 में मुजाहिदीनों ने सत्ता पर अधिकार कर लिया। 1992-1996 तक मुजाहिदीन सत्ता में तो रहे पर उनके बीच आपसी संघर्ष शुरू हो गया। 1994 में दक्षिण अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान आन्दोलन आरंभ हुआ और 1996 में तालिबान ने अपना सैन्य अधिकार लगभग सभी (95%) इलाकों पर कायम कर लिया। 2001 में अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद तालिबान भूमिगत हो गया।

इन्हें भी देखें