अन्तरण आरएनए
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
साँचा:Infobox rfam अन्तरण आरएनए (transfer RNA ; संक्षेप में tRNA), आरएनए का एक अनुकूलक अणु है जिसकी लम्बाई प्रायः 76 से 90 न्युक्लिओटाइड के बराबर होती है। [१] यह दूत आरएनए और प्रोटीनों के अमीनो अम्ल अनुक्रम के बीच एक भौतिक कड़ी का काम करता है। अन्तरण आरएनए, अनुवांशिक कूट के अनुसार नए प्रोटीनों के जैविक संश्लेषण (अर्थात ट्रान्सलेशन) का आवश्यक अवयव है।