हिन्दचीन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पुनर्निर्देश पृष्ठ
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

को अनुप्रेषित:

सन् १८८६ में हिन्दचीन

हिन्दचीन या इण्डोचाइना (Indochina) दक्षिण पूर्व एशिया (जम्बूद्वीप) के कुछ इलाको को कहते हैं । यह क्षेत्र भारत के पूर्व में और चीन के दक्षिण में पड़ता है । सामाजिक तथा सांस्कृतिक दृष्टि से यह दोनो देशों से प्रभावित है इसलिये इसे हिन्दचीन (हिन्द + चीन) का नाम दिया गया है। वस्तुत: यह फ्रांसीसी शब्द "इण्डोचीन" (Indochine) से व्युत्पन्न हुआ है।

वियतनाम की संस्कृति चीन से ज्यादा प्रभावित है जबकि थाईलैंड, कम्बोडिया तथा लाओस की भारत से । यहां का मुख्य धर्म बौद्ध धर्म है ।