देवपुत्र (बाल पात्रिका)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पुनर्निर्देश पृष्ठ
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

को अनुप्रेषित:

देवपुत्र, भारत की सर्वाधिक प्रसार संख्या वाली बाल पात्रिका है। यह इन्दौर से प्रकाशित होती है। इसका उद्देश्य बालकों में सृजनात्मकता व अभिव्यक्ति का विकास करना है। देवपुत्र के सम्पादक श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना हैं। प्रबंध सम्पादक श्री विकास दवे हैं । सरस्वती बाल कल्याण न्यास, इन्दौर म.प्र. इसके प्रकाशक हैं।

देवपुत्र एक दृष्टि में -
  • 30 वर्षों से प्रकाशन।
  • प्रारंभ वार्षिक पत्रिका के रूप में ।
  • प्रारंभ में डिमाई साईज में ग्वालियर से निकलती रही ।
  • 1991 से इन्दौर से प्रकाशन।
  • वर्तमान में सम्पूर्ण देश में प्रसार।
  • दूरस्थ अंडमान निकोबार सहित अहिन्दीभाषी राज्यों में भी पहुंच।
  • नेपाल में भी ग्राहक बने।
  • अल्प संख्या में भारत से बाहर के कुछ देशों में जाना प्रारंभ।
  • वर्तमान में 1 लाख 20 हजार से अधिक प्रसारित।
  • मुख्य आवरण बहुरंगी तथा अंदर के सभी पृष्ठ रंगीन।
  • सदस्यता शुल्क : वार्षिक 90 रु. , आजीवन 700 रु.
  • पृष्ठ संख्या 48
  • जून का अंक विशेषांक किसी एक विषय पर विशेष सामग्री ।
  • अपने बालमहोत्सव के लिये विख्यात।

बाहरी कड़ियाँ