hiwiki:Logos
विकीपीडिया पर कई लोगो का लेखों में इस्तेमाल हो रहा है और लंबे समय से कई लोगों का ऐसा मानना है कि विकीपीडिया पर ज्ञानकोषीय लेखों में किसी संस्था की पहचान के लिये उनके लोगो का इस्तेमाल करना ठीक है। यहाँ लोगो के इस्तेमाल से तीन प्रमुख आपत्तियाँ हो सकती हैं। पहला, तो यह है कि ये मुक्त चित्र नहीं होते हैं और इसलिये इनका उपयोग गैर मुक्त सामग्री के नियमों के अनुसार होना चाहिए। दूसरा यह कि लोगो अधिकतर किसी सम्स्था के पंजीकृत ट्रेडमार्क होते हैं इसलिये इनका उपयोग कॉपीराइट की चिंताओं के अलावा भी वैसे भी सीमित होता है। तीसरा कारण सम्पादकीय है जहाँ लोगो का भेदभाव रहित चुनाव करना होता है।
लोगो के उपयोग के ज्ञानकोशीय कारण वैसे ही हैं जैसे किसी अभिनेता का चित्र उपयोग करना। अधिकांश उपयोगकर्ताओं को ऐसा लगता है कि चित्र शब्दों में वर्णन करने के मुकाबले किसी विषय को ज्यादा अछे से सम्झा सकते हैं। उसी तरह लोगो को भी विषय/संस्था/उपक्रम इत्यादि के पहचान चित्र की तरह समझना चाहिए। हालांकि जहाँ किसी व्यक्ति का एक मुक्त चित्र लेना संभव है कोई लोगो अधिकाशंत: कॉपीराइट और ट्रेडमार्क व्यापार नियमों से सुरक्षित होते हैं और उन्हें एक पूर्णतया: मुक्त विकल्प से बदलना संभव नहीं होता है।
इस विषय से सम्बन्धित नियमों की ज्यादा जानकारी के लिये इन नियमों को अंग्रेजी विकीपीडिया के मूल स्त्रोत पर पढें ।