hiwiki:हिंदी विकि सम्मेलन 2020/रिपोर्ट/सौरभ तिवारी 05

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
हिंदी विकि सम्मेलन 2020
प्रतिभागिता प्रतिवेदन पत्र

प्रतिभागी/Participant
सौरभ तिवारी 05 (वार्ता योगदान)
पत्र प्रस्तुतकर्ता

परिणाम/Outcome

विकिसम्मेलन २०२० में आपका अनुभव कैसा रहा तथा सम्मेलन से आपने क्या सीखा?
सम्मेलन का अनुभव काफ़ी शानदार रहा। सम्मेलन से हमें निम्नलिखित चीजें सीखनें को मिली-
  • विकिपीडिया पर निर्वाचित लेख बनाना तथा समाचार लिखना सीखा।
  • विकिपुस्तक पर लेख बनाना तथा विभाग एवं अलमारी का उपयोग करना सीखा।
  • कॉमन्स पर कॉपीराइट नियम के तहत चित्र अपलोड करना, तथा मुद्राधिकार नीति को विस्तारपूर्वक जानने को मिला।
  • विकिविश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को समझा।
विकिसम्मेलन में अपने अनुभव से मिली सीख/निर्णयों को अमल में लाने के लिए आप अगले १२ महीनों में क्या करने की योजना बना रहे हैं?
विकिस्रोत के अलावा विकिपीडिया तथा विकिपुस्तक पर भी कार्य करने की योजना है।

समीक्षा/Review

सम्मलेन के आयोजन पर आपका अनुभव कैसा रहा?
सम्मलेन के आयोजक दल में स्वयंसेवक के तौर पर मेरा अनुभव काफ़ी अच्छा रहा। वरिष्ठ विकिमीडियनों द्वारा काफ़ी कुछ सीखने को मिला। सम्मेलन से मुझे विकिमीडिया के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कार्यक्रमों के बारे में काफ़ी कुछ जानने को मिला।
आपके अनुसार इस सम्मलेन की कौनसी बातें अच्छी रहीं?
रहने तथा खाने की व्यवस्था उत्तम थी। सम्मेलन में सभी प्रतिभागीयों की प्रतिभागिता सराहनीय थी। प्रस्तुतकर्ताओं की प्रस्तुतियां उत्तम थी।
आपके अनुसार सम्मलेन में कौनसी चीज़ें और बेहतर तरीके से की जा सकती थीं?
कुछ प्रस्तुतियां समयाभाव के कारण विस्तृत रूप से प्रस्तुत नहीं हो पाईं। समय का उचित प्रबन्धन ऐसे सम्मेलनों को उत्तम बनाते हैं। बाकी इस सम्मेलन की सभी चीज़ें उम्मीद से बेहतर थीं।

अन्य कुछ खास/Anything special

सम्मलेन में अपने अनुभव के बारे में क्या आप आयोजकों और समुदाय के साथ कुछ और साँझा करना चाहते हैं?
स्वयंसेवक के तौर पर मैं इस सम्मेलन के लिए आयेजक दल को धन्यवाद देता हूँ।