hiwiki:सम्मेलन/हिंदी विकि सम्मेलन 2020/प्रतिभागितावृत्ति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.

साँचा:विकिपीडिया:सम्मेलन/हिंदी विकि सम्मेलन 2020/शीर्ष

प्रतिभागितावृत्ति

विकि लोगो
सम्मेलन में शामिल होने के लिए 26 राष्ट्रीय स्तर की तथा 9 स्थानीय स्तर की प्रतिभागिता वृत्ती प्रदान की गई।

चयनित राष्ट्रीय प्रतिभागी

यहाँ प्रतिभागिता वृत्ति चयन समिति द्वारा चयनित 26 प्रतिभागियों की सूची दी जा रही है। इसमें 19 नए प्रतिभागी एवं 7 पिछले सम्मेलनों में भाग ले चुके प्रतिभागी हैं। इनमें से 10 महिला प्रतिभागी चुनी गई हैं। इस लैंगिक अंतराल को स्थानीय प्रतिभागिता वृत्ति चयन में भरा गया है।

  • राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभागिता वृत्ति में प्राप्त सुविधाएं-
  1. आने-जाने का यात्रा व्यय
  2. तीन रात्रि के लिए निवास
  3. सुबह का नाश्ता, दिन तथा रात्रि का भोजन
विकि सदस्य नाम संपादन (सौ में) प्रस्तुति का विषय। (यह प्रश्न पहली बार के प्रतिभागियों के लिए अनिवार्य नहीं है किंतु पूर्व में प्रतिभागिता वृत्ति प्राप्त कर चुके सदस्यों के लिए अनिवार्य है।)
नीलम 189 विकिस्रोत प्रशिक्षण
कन्हाई प्रसाद चौरसिया 163
रोहित साव27 135
अनिरुद्ध कुमार 101 विकिपुस्तक प्रशिक्षण
Vivek143India 84
अजीत कुमार तिवारी 57 विकि शिक्षा कार्यक्रम में विकिविश्वविद्यालय की भूमिका। मुद्राधिकार एवं पब्लिक डोमेन लाइसेंस के तहत कॉमन्स पर पुस्तकें अपलोड करना।
शिखर तिवारी 49
AshokChakra 38
सौरभ तिवारी 05 37 विकिस्रोत पर सह-प्रस्तुतकर्ता। पुस्तक का ट्रांस्क्लूजन और मल्टीकॉलम सांचे का विभिन्न पुस्तकों में प्रयोग
हिंदुस्थान वासी 36 जिस विषय पर सहमति बने
निधिलता तिवारी 36 नये प्रतिभागियों को विकिस्रोत से सम्बन्धित सामान्य जानकारी देने की इच्छुक
capankajsmilyo 36
सीमा1 35
शीतल सिन्हा 31
QueerEcofeminist 27 Copyright violation investigation, vandalism fighting use of other tools
अम्बिका साव 23
Nilesh shukla 22 मुझे थोडा-बहुत SVG मे काम आता हैं, उसमें प्रस्तुति दे सकता हूँ।
Trikutdas 21
संजीव कुमार 17 निर्वाचित सामग्री को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा।
अनुश्री साव 14
हृषिकेश कुमार सिंह 11
Abhinav619 12 क्रिएटिव कामन्स लाइसेंस और उनके विभान उपयोग
Sujata phillip 10
Neelu Kumari 6
Sonam2 3
PUJA KUMARI SHIT 3

स्थानीय प्रतिभागी

सम्मेलन के लिए 9 स्थानीय प्रतिभागी चुने गए हैं। इनमें 5 महिला सदस्य हैं।

  • स्थानीय प्रतिभागियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं-
  1. 21 फरवरी के रात्रि की निवास व्यवस्था
  2. 21 तथा 22 फरवरी 2020 को सम्मेलन में शामिल होने की सुविधा।
  3. सम्मेलन के दौरान नाश्ता तथा भोजन की व्यवस्था।
विकि सदस्य नाम संपादन (100 में)
1501Ashutosh 1
Md.Kaish.Khan 1
Kumari Arpana Sinha 1
sumit182002 1
Anujbhardwaj007 1
तृप्ति 0.85
Lightbluerain 0.33
Sumanahir 0.16
Ankita010101 0.13